शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

भारत का सबसे बडा परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र कौन-सा है और कहाँ पर स्थित है ? (WHAT IS INDIA'S LARGEST NUCLEAR POWER PLANT AND WHERE IS IT LOCATED ?) - UNIQUE HINDI POST


भारत का सबसे बडा परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र कौन-सा है और कहाँ पर स्थित है ? (WHAT IS INDIA'S LARGEST NUCLEAR POWER PLANT AND WHERE IS IT LOCATED ?)



भारत के सबसे बडे परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र के बारे मे (INDIA'S BIGGEST NUCLEAR POWER PLANT) :-


भारत का सबसे बडा परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र तमिलनाडु के जिले तिरुनेलवेली के कुडनकुलम मे स्थित है जिसका नाम कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र(KUDANKULAM NUCLEAR POWER PLANT) है। कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र मे 2 ईकाईया अथवा युनिट है जिसमे कुल मिलाकर 2000 मेगावाट(MW) की बिजली निर्माण करता है। दोनो ईकाईयो/युनिट की लागत कुल मिलाकर 13,171 करोड थी लेकिन बाद मे इसे संशोधित कर 17,270 करोड कर दिया गया अथवा इसमे दो और ईकाई/युनिट(UNIT) निर्माण करने का निश्चय किया गया जिसके बाद फरवरी,2016 मे इसमे ईकाई/युनिट 3 और 4 की जमीन तोड समारोह का आरम्भ किया गया जिसकी लागत कुल मिलाकर 40,000 करोड तक है। इसका निर्माण कार्य 31 मार्च,2002 मे न्युक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(NUCLEAR POWER CORPORATION OF INDIA) द्वारा किया गया और उन्होने इसे दिसंबर 2007 तक इसका निर्माण कार्य पुरा करने की अवधि दी और बाद मे उन्होने भविष्यवाणी की कि इसका निर्माण कार्य इससे भी जल्दी होगा जो की मार्च,2007 तक दि गई अथवा यह भी बताया की इसकी पहली ईकाई इस अवधी मे आरम्भ होगी और इस समय इस परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र मे छह रिएक्टर है। 14 जनवरी,2004 मे कुडनकुलम मे एक छोटा बंदरगाह का निर्माण कराया गया जिसकी स्थापना पानी के रिएक्टर उपकरण ले जानेवाले बजरो को प्राप्त करने के लिए की गई थी अथवा इसमे और ईकाई बढाने का निश्चय हो रहा है इस वर्ष 2020 मे 5 और 6 के निर्माण की उम्मीद थी लेकिन अभी तक इसपर कोई टिप्प्णी नही दी गई है।

2019 मे कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र मे एक साइबर अटैक(CYBER ATTACK) किया गया जिसे लजारस ग्रुप द्वारा किया गया था जिसके बाद यह पुख्ता किया गया की और बताया गया की यह साइबर अटैक प्रुफ है।

इस सन्यंत्र को बनाना बहुत बडा विवाद था क्योंकी इसे लेकर स्थानीय मछुआरे आदोलन(PROTEST) कर रहे थे और वह इसके विरोध मे भी थे जिसके कारण इसका निर्माण कार्य तय समय पर पुरा नही हुआ।( हम यहाँ निर्माण कार्य का उल्लेख कर रहे है ईकाई/युनिट आरम्भ करने का नही)






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Post