सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

यह है भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म (IN HINDI)

Index
आप लोगो ने अपने जीवन में कभी कभी तो एक न एक फिल्म तो देखी होगी तो आपको यह जरूर पता होगा की भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है। ज्यादा सोचिए मत अगर आपको भारत की पहली फिल्म कौन सी है नहीं पता तो आप इकलौते ऐसे नहीं हैं लगभग 70% लोगो को यह नहीं पता की भारत की सबसे पहली फिल्म कौन सी है। आज हम आपको बताएंगे की भारत की सबसे फिल्म कौन सी है और इसे किसने बनाया और कब बनाया। तो आइये जानते है :-


फ़िल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' का पोस्टर
एवं विज्ञापन पत्र

भारतीय सिनेमा की सबसे पहली फिल्म 'राजा हरिश्चन्द्र' थी जो की 3 मई सन 1913 में बनाई गई थी। इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक दादासाहेब फाल्के जी ने किया था और इसे इन्होंने ही लिखा था। यह कहानी रंछोड़बै उदयराम जी द्वारा दी गई है। इस फिल्म के अभिनेता/एक्टर डी.डी. दबके(दत्तात्रय दामोदर दबके/Dattatraya Damodar Dabke) और पी.जी. साने जी है। राजा हरिश्चन्द्र फिल्म मे आवाज नही थी यह साइलेंटफिल्म( silent movie) थी। इस फिल्म मे कुल दस हजार रूपये(10000) खर्च हुए थे इस फिल्म ने कुल सैंतालिस हजार(47000) हजार रूपये की कमाई की थी। यह फिल्म चालीस(40 minute) मिनटो की थी। इस फिल्म की सिनेमाग्राफी त्र्यम्बक बी. तेलंग (Trymbak B. Telang) ने की थी।



दत्तात्रय दामोदर दबके जी ने 1924 में इसे वापस बनाया इस बार इस में आवाज़ और इत्यादि बदलाव करके इसे सिनेमा मे उतारा गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Post