सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

HOW TO CHECK WEBSITE SPEED ? (IN HINDI)

Index

 वेबसाइट की स्पीड चेक करना है ! कैसे करे ?



दोस्तों हमारा आज का विषय इसी से संबंधित है। कई बार आप अपनी या किसी के भी वेबसाइट पर जाते है तो कभी न कभी आपके मन यह जिज्ञासा होती होगी की इस वेबसाइट की स्पीड कितनी है ? कौनसी श्रेणी(GRADE) मिली होगी ?
यह जानने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना है।
तो चलिए जानते है इसके बारे में :-


1) सबसे पहले आप कोई भी ब्राउज़र(browser) को ओपन(open, खोल) लीजिये और उसे डेस्कटॉप मोड(DESKTOP MODE/SITE) पर कर दे।


2) ब्राउज़र के टॉप पर  https://tools.pingdom.com इस लिंक(LINK) को लिख देना है बिना कोई गलती किये।


   तुरंत वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक(CLICK) करे
          KNOWLEDGE IN MAATRABHASHA

3) वेबसाइट को खोलते ही आप को कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।


4) आपको  www.example.com  पर अपने या किसी दूसरे की वेबसाइट का नाम डालना है उसके बाद स्टार्ट टेस्ट(START TEST) पर क्लिक करना है। इसके बाद आप को उस वेबसाइट की सारी जानकारी मिल जाएगी।





उदा:- वेबसाइट कौन सी श्रेणी(GRADE) में है, वेबसाइट का आकार(SIZE) कितना है, वेबसाइट लोड(LOAD) होने में कितना समय लगता है इत्यादि।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Post