रविवार, 22 नवंबर 2020

विश्व का सबसे काला रंग "वेंटाब्लैक" (WHAT IS VANTABLACK IN HINDI) (DARKEST MATERIAL) - UNIQUE HINDI POST


वेटाब्लैक क्या होता है ? ( WHAT IS VANTABLACK ? )



वेंटाब्लैक के बारे मे (ABOUT VANTABLACK) :-


वेंटाब्लैक यह एक नया रंग का नाम है जो की इस धरती का सबसे काला रंग है जिसका नाम वेंटाब्लैक रखा गया है। यह पृथ्वी स्थित सबसे काले पदार्थो मे से एक है यह इतना काला है की इसपर यदी प्रकाश पडता है तो यह प्रकाश को भी 99.965% अपने अंदर समाहित कर लेता है इसपर प्रकाश का परावर्तन नही हो पाता है। वेंटाब्लैक को हाल ही के कुछ वर्षो मे निर्माण किया गया है सर्रे नॅनोसिस्टम(SURREY NANOSYSTEMS) के द्वारा जो की युनाइटेड किंगडम(UK/UNITEDKINGDOM) मे स्थित है। इसका पुरा नाम वर्टीकली अलाईंड नॅनोट्युब अ‍ॅरे(VARTICALLY ALIGNED NANOTUBE ARRAYS) है और ब्लैक(BLACK.काला) अंतिम नाम इसे इसके काले रंग के कारण दिया गया है। वेंटाब्लैक कि सतह पर खडी ट्युबो का जंगल-सा बना हुआ होता है जिसके कारण प्रकाश इसपर पडते ही वह इनमे से निकल नही पाता जिसके कारण प्रकाश प्रतिबिंबित नही हो पाता जिसके कारण बाद मे यह गर्मी के रुप परिवर्तित होकर निकल जाता है। वेंटाब्लैक यह वर्तमान समय मे सामान्य स्तर पर उपलब्ध नही है यह इस केवल विशेष कार्यो के लिए उपयोग मे दिया जा रहा है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Post