सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

WHAT IS NARCO TEST AND WHEN THIS DO IT ( नार्को टेस्ट क्या होता है और इसे कब किया जाता है ) IN HINDI - UNIQUE HINDI POST


नार्को टेस्ट क्या होता है ( WHAT IS NARCO TEST )



नार्को टेस्ट के बारे ( ABOUT NARCO TEST ) :-


नार्को टेस्ट यह एक प्रक्रिया है जिसमे किसी व्यक्ति से सच उगलवाने के लिए उसे एक औषधिय सुई अथवा इंजेक्शन दिया जाता है जिससे वह आधा होश मे और आधा बेहोश होता है जिसके कारण वह व्यक्ति सच उगलने लगता है। सुई मे जिस औषधि का उपयोग किया जाता है उस औषधि का नाम "सोडियम पेंटोथल" है जिसके कारण वह सम्मोहित हो जाता है इस औषधि को कभी-कभी "ट्रुथ सिरम" भी कहा जाता है इसका उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध मे बहुत होता था और यह उस समय बहुत प्रचलित भी था यदि इसे अधिक मात्रा मे दिया जाए तो यह उस अंग को सन्न भी कर सकता है और ऐसा करने के लिए कभी-कभी इसका उपयोग भी किया जाता रहा है।

नार्को टेस्ट कब किया जाता है ( WHEN NARCO TEST APPLY )


नार्को टेस्ट का उपयोग तब किया जाता जब किसी व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगे हो और वह दोषी हो लेकिन वह सच नही बताता तब नार्को टेस्ट का उपयोग किया जाता है। नार्को टेस्ट जिसका करना है उसके लिए उसकी इच्छा होनी चाहिए तब ही नार्को टेस्ट किया जाता है अथवा नार्को टेस्ट जिसपर किया जा रहा है उसकी अनुमति होनी आवश्यक है अन्यथा यदि उसकी अनुमति नही है तो कोई भी उसका नार्को टेस्ट नही कर सकता यदि किसी ने ऐसा किया तो उसपर कानूनी कारवाई की जाती है। अनुमति इसलिए ली जाती है क्योंकी सभी को बोलने का अधिकार है जो की मुलभूत अधिकारो मे से एक है और यदि नार्को टेस्ट बिना अनुमति के किया गया तो इसे मुलभूत अधिकारो का हनन कहा जाएगा जिसपर कानूनी कारवाई की जाती है।


Trending Post